Begin typing your search...

कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ी... ... Aaj Ki Taza Khabar: भारतीय सेना खुद बनाएगी हजारों ड्रोन, 100 किमी से ज्यादा रेंज बढ़ाने की तैयारी: आर्मी चीफ

Published on: 2026-01-13 04:13:48

कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, बंगाल से 2 शूटर्स समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 2 शूटर्स समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद हत्याकांड की जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों में दो शूटर करण पाठक और तरनदीप सिंह शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी आकाशदीप बताया जा रहा है, जिसे विदेशी हैंडलर का करीबी माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल ट्रेल के जरिए आरोपियों तक पहुंचा गया. फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ जारी है और हत्या की साजिश, फंडिंग और नेटवर्क को लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

और पढ़ें