भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू नहीं... ... Aaj Ki Taza Khabar: भारतीय सेना खुद बनाएगी हजारों ड्रोन, 100 किमी से ज्यादा रेंज बढ़ाने की तैयारी: आर्मी चीफ
भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू नहीं बदलेंगे, बांग्लादेश की मांग पर ICC का इनकार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साफ संकेत दिए हैं कि वह ICC Men's T20 World Cup 2026 के दौरान भारत में होने वाले मैचों के वेन्यू बदलने की बांग्लादेश की मांग स्वीकार नहीं करेगा. आईसीसी के सूत्रों के अनुसार, स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार जोखिम आकलन रिपोर्ट में भारत में टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा खतरे को ‘कम से मध्यम’ श्रेणी में आंका गया है, जो वैश्विक स्तर की अन्य बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के अनुरूप है.
आईसीसी सूत्रों ने बताया कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की भागीदारी को लेकर किसी तरह के विशिष्ट या सीधे खतरे का उल्लेख रिपोर्ट में नहीं है. यह बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के उस दावे का भी खंडन करता है, जिसमें कहा गया था कि मुस्तफिजुर रहमान के टीम में होने से खतरा बढ़ सकता है. बांग्लादेश को भारत में लीग चरण के चार मैच खेलने हैं और मौजूदा आकलन के आधार पर आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित कार्यक्रम और वेन्यू में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है.

