मिचेल स्टार्क के बाद एलिसा हीली ने भी किया... ... Aaj Ki Taza Khabar: भारतीय सेना खुद बनाएगी हजारों ड्रोन, 100 किमी से ज्यादा रेंज बढ़ाने की तैयारी: आर्मी चीफ
मिचेल स्टार्क के बाद एलिसा हीली ने भी किया रिटायरमेंट का ऐलान
ICC Men's T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. अब ICC Women's T20 World Cup 2026 से पहले उनकी पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने भारत के खिलाफ फरवरी–मार्च में होने वाली सीरीज से पहले यह फैसला लिया.
एलिसा हीली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और टेस्ट मैच में खेलेंगी, लेकिन टी20 टीम से दूरी बनाए रखेंगी. उनके इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. हीली के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में नेतृत्व और संयोजन को लेकर नई रणनीति पर काम किए जाने की उम्मीद है, जबकि उनके शानदार करियर को क्रिकेट जगत में खास सम्मान के साथ याद किया जा रहा है.

