Begin typing your search...

अगर लोकतंत्र ही नहीं, तो संसद का क्या मतलब? SIR पर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: केंद्रीय उत्पाद शुल्क संशोधन और हेल्थ-सेक्योरिटी सेस बिल आज लोकसभा में होंगे पेश

Published on: 2025-12-01 02:29:02

अगर लोकतंत्र ही नहीं, तो संसद का क्या मतलब? SIR पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने SIR प्रक्रिया और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुए परिवर्तनों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र ही कमजोर कर दिया जाए, तो संसद का अस्तित्व अर्थहीन हो जाता है. मसूद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को “सीमाओं से मुक्त” कर दिया गया है, जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इमरान मसूद ने 46 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाने पर भी कड़ा विरोध जताया और पूछा कि आखिर ये लोग कौन थे और किस आधार पर उनका नाम हटाया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाएगी ताकि पारदर्शिता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके.

और पढ़ें