US की इस हसीना को ट्रूडो ने किया बीच समंदर में Kiss, तस्वीर Viral होने पर यूजर्स बोले- प्यार किया तो डरना क्या प्रधानमंत्री...

पॉपस्टार कटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की डेटिंग की अटकलें अब सच साबित होती नजर आ रही हैं. दोनों को कैलिफ़ोर्निया के सांता बारबरा में कटी पेरी की यॉट पर रोमांटिक अंदाज में देखा गया. वायरल तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ दोपहर का आरामदायक पल एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे महीनों की अटकलों को विराम मिला.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Oct 2025 7:19 PM IST

पॉपस्टार कटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की डेटिंग की अटकलें अब सच साबित होती नजर आ रही हैं. दोनों को कैलिफ़ोर्निया के सांता बारबरा में कटी पेरी की यॉट पर रोमांटिक अंदाज में देखा गया. वायरल तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ दोपहर का आरामदायक पल एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे महीनों की अटकलों को विराम मिला.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ट्रूडो और कटी के बीच दूरी आ गई है और ट्रूडो को मोंट्रियल में हुई डिनर डेट के बाद मीडिया का ध्यान असहज कर रहा था. लेकिन अब सामने आई तस्वीरें इस बात को पूरी तरह खारिज करती हैं.

यॉट पर रोमांटिक मुलाकात

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कटी पेरी काले स्विमसूट में नजर आईं, जबकि जस्टिन ट्रूडो बिना शर्ट के उनके साथ किस और गले लगाते दिखाई दिए तस्वीरों में ट्रूडो कटी के गाल पर भी किस करते हुए देखे गए. एक गवाह ने The Daily Mail को बताया कि 'उसने अपनी नाव एक छोटे सार्वजनिक व्हेल-वॉचिंग बोट के पास रोकी, फिर दोनों ने रोमांटिक पल बिताना शुरू किया. मुझे तब एहसास हुआ कि वह किसके साथ हैं जब मैंने उनके हाथ पर टैटू देखा और तुरंत समझ गया कि यह जस्टिन ट्रूडो हैं.'

पहली बार साथ दिखे

जुलाई 2025 में दोनों पहली बार मोंट्रियल में डिनर डेट पर देखे गए थे. इसके बाद ट्रूडो कटी पेरी के कनाडा टूर 'Lifetimes' में भी नजर आए. कटी पेरी ने जून 2025 में अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से सात साल के लंबे रिश्ते और छह साल की सगाई के बाद अलगाव लिया दोनों अब अपनी बेटी डेज़ी डोव की सह-पालन में काम कर रहे हैं. वहीं जस्टिन ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रगॉयर ट्रूडो से 18 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की इस दंपति के तीन बच्चे हैं - जेवियर (17), एला-ग्रेस (16), और हैड्रियन (11).

ट्रूडो की किस वाली तस्वीर को लेकर क्या मचा है सोशल में बवाल? 

college boy नाम के एक यूजर ने लिखा कि, प्यार किया तो डरना क्या वाली फीलिंग दे रहे हैं प्रधान मंत्री जी, कनाडा के पूर्व प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. फोटो में दिख रहे पूर्व प्राइम मिनिस्टर की अय्याशी साफ-साफ झलक रही है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दोनों एक याच पर साथ दिखाई दे रहे हैं! मेरा यकीन मानो तो भारत में भी ऐसे राजनेता करते है बस उनकी फोटो नहीं है किसी के पास.

Veer Arjun नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. याच पर वायरल फोटोज में कैटी पेरी जस्टिन को गले लगाती और ट्रूडो शर्टलेस नजर आ रहे है, दोनों ने अभी तक रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है, हालांकि पिछले कुछ महीनों में कई बार सार्वजनिक जगहों पर देखे गए. Eventide नाम के एक यूजर ने लिखा कि, जस्टिन ट्रूड़ो ब्याहता नहीं है क्या ??

Similar News