अरे ये क्या... मरीज का ऑपरेशन छोड़कर ऑपरेशन थियेटर में SEX करने लगे पाकिस्तानी डॉक्टर और नर्स, अब छोड़ा ब्रिटेन

काम से ब्रेक लेना आम बात है और तनावमुक्त रहने के लिए जरुरी भी. लेकिन एक पाकिस्तानी डॉक्टर को ऑप्रेशन के बाद ब्रेक लेना महंगा पड़ गया. जब वह एक मरीज का इलाज भूलकर नर्स के साथ सेक्स में करने बिजी हो गए. इस घटना के बाद, डॉ. अंजुम ने 2024 में NHS ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया और अब वह ब्रिटेन छोड़कर पाकिस्तान लौट चुके हैं.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर स्थित टेमसाइड जनरल हॉस्पिटल में एक पाकिस्तानी मूल के एनेस्थेटिस्ट, डॉ. सुहैल अंजुम, पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. यह मामला सितंबर 2023 का है, लेकिन अब मैनचेस्टर मेडिकल ट्रिब्यूनल में चल रही सुनवाई के दौरान पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ.  रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अंजुम उस दिन सुबह पांच अलग-अलग सर्जरी में शामिल थे. तीसरी सर्जरी के दौरान, उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों को बताया कि वे थोड़ी देर के लिए 'कम्फर्ट ब्रेक' पर जा रहे हैं.

इस बीच उन्होंने अपने पद पर मौजूद एनेस्थेटिक नर्स को ही मरीज की देखरेख के लिए छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद डॉ. अंजुम पास के एक अन्य ऑपरेशन थिएटर में चले गए. वहां वह नर्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब एक दूसरी नर्स, जो उस ऑपरेशन थिएटर के लिए जरूरी उपकरण लेने आई थी, उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट में बताया गया कि उस समय डॉ. अंजुम अपनी पैंट संभालने में लगे रहे, जबकि नर्स की स्कर्ट घुटनों तक गिर चुकी थी.

'मैं इस हरकत से शर्मिंदा हूं'

पूछताछ के दौरान डॉ. अंजुम ने इस घटना को स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने सर्जरी के बीच मरीज को छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए. ट्रिब्यूनल में उन्होंने कहा, 'यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन समय था. मेरी पत्नी ने हमारे सबसे छोटे बच्चे के प्रीमैच्योर बर्थ के बाद गंभीर मानसिक आघात झेला था. उसी तनाव और मानसिक दबाव में यह गलती हुई. मैं अपनी इस हरकत से अत्यंत शर्मिंदा हूं और इसकी गंभीरता को पूरी तरह समझता हूं.'

डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

इस घटना के बाद, डॉ. अंजुम ने 2024 में NHS ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया और अब वह ब्रिटेन छोड़कर पाकिस्तान लौट चुके हैं. ट्रिब्यूनल में इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है, क्योंकि इसमें न केवल प्रोफेशनल कंडक्ट का उल्लंघन हुआ है, बल्कि मरीज की सुरक्षा और भरोसे को भी सीधे खतरा पहुंचा है. 

Similar News