पाकिस्‍तान की इकोनॉमी एक ट्रिलियन डॉलर के पार! PAK एंकर का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले - अब IMF को देगा कर्ज

सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तानी टीवी चैनलों के वीडियो अक्‍सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल है जिसमें वहां की एक टीवी एंकर यह कहती हुई सुनी जा सकती है कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर यानी 8.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है और दुनिया में वह 40वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 May 2025 12:01 PM IST

PAK Anchor Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तानी टीवी चैनलों के वीडियो अक्‍सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल है जिसमें वहां की एक टीवी एंकर यह कहती हुई सुनी जा सकती है कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर यानी 8.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है और दुनिया में वह 40वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है. वीडियो में एंकर कहती है कि पाकिस्‍तान का इकोनॉमी 411 बिलियन डॉलर की हो गई है. वह कहती है कि यह तो आधिकारिक आंकड़ा है लेकिन पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था अनडॉक्‍यूमेंटेड है यानी सारा रिकॉर्ड नहीं रखा जाता. अगर उसे भी जोड़ दिया जाए तो पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था एक ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगी. एंकर साथ ही लोगों से देश की तरक्‍की के लिए टैक्‍स भरने की अपील भी करती है.

अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात को लेकर खूब खिंचाई कर रहे हैं. X (पहले ट्विटर) पर कश्‍मीरी हिंदू नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''भारत को अब पाकिस्तान को बहुत गंभीरता से लेना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है. आर्थिक महाशक्ति का दर्जा मिलने के बाद पाकिस्तान अब आईएमएफ को सहायता भेजेगा.

'पाकिस्तान की आर्मी के ज़्यादातर जनरल अरबपति'

जय हिंद की सेना नाम के एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ''बिलकुल सही कहा. पाकिस्तान ने जो कर्ज लिया है, वो कई ट्रिलियन डॉलर से भी ज़्यादा हो सकता है. ऊपर से वहां की अनौपचारिक (informal) अर्थव्यवस्था पर पूरा नियंत्रण सेना का है – और ये भी ट्रिलियन में ही गिना जाएगा. असलियत ये है कि पाकिस्तान की आर्मी के ज़्यादातर जनरल अरबपति हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने अपनी दौलत का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में नहीं, बल्कि बाहर के देशों में निवेश कर रखा है. और दूसरी तरफ़, एक आम पाकिस्तानी की हालत भिखारी जैसी है – महंगाई से त्रस्त, बेरोज़गारी से जूझता, और हर वक्त IMF या किसी खाड़ी देश की मदद का मोहताज.

'मानो किसी आत्मा के वश में हो'

तरुण शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, संभवतः कोई उसे ईयरपीस के जरिए रोकने की कोशिश कर रहा था, और उसने गुस्से में आकर ईयरपीस ही निकाल फेंका. और जैसा कि किसी ने कहा – मानो किसी आत्मा के वश में हो, वो लगातार बोलती ही चली गई, बिना रुके... बिना थमे.

Similar News