Onlyfans मॉडल एनी के एक नहीं दो हैं Vagina, न्यूड्स भेज 2025 में कमाए इतने करोड़
एनी चार्लोट एक ओनलीफैंस मॉडल हैं, जिन्हें रेयर मेडिकल कंडीशन के कारण दो वेजाइना हैं. पहले वह प्यार की तलाश में न्यूड फोटोज भेजती थीं, लेकिन बाद में इसे प्रोफेशन बना लिया. अब वह अपनी यूनिक बॉडी के चलते करोड़ों कमा रही हैं और सोशल मीडिया पर ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं.;
एनी चार्लोट एक मशहूर ओनली फैंस मॉडल हैं, जो अपने खास शरीर की वजह से दुनियाभर में चर्चा में हैं. दरअसल, एनी के दो वेजाइना हैं, जो एक रेयर मेडिकल कंडीशन है. पहले वह प्यार की तलाश में लोगों को अपनी न्यूड फोटोज भेजा करती थीं, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हो रहा है.
इसके बाद एनी ने इसे अपने प्रोफेशन में बदलने का फैसला किया और ओनली फैंस पर अकाउंट बनाकर कंटेंट डालना शुरू किया. उनकी यूनिक बॉडी और खुलेपन की वजह से वह जल्दी ही फेमस हो गईं और अब करोड़ों की कमाई कर रही हैं. आज एनी एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
एनी के हैं दो वेजाइना
इस बारे में उन्हें 16 साल की उम्र में पता चला, जब डॉक्टर ने बताया कि उसे एक रेयर बीमारी यूटेरस डिडेलफिस है. इसका मतलब था कि उसके दो यूट्रस, दो सर्विक्स और दो वेजाइना हैं. तब डॉक्टर ने बताया था कि एनी मां नहीं बन सकती हैं.
न्यूड फोटोज से कमाए पैसे
एनी ने बताया कि वो पहले प्यार की तलाश में लोगों को न्यूड तस्वीरें भेजती थी, लेकिन जवाब तक नहीं मिलता था. ऐसे में एक दिन उन्होंने सोचा कि 'अगर मैं वैसे भी ऐसा कर रही हूं और कुछ नहीं मिल रहा, तो क्यों न इसे एक प्रोफेशन बना लूं?' यहीं से उन्होंने 2021 में OnlyFans पर अकाउंट बनाया, और फिर बन गई स्टार.
दो साल में करोड़ों की कमाई
एनी ने 2023 में लगभग 4 लाख डॉलर (3.3 करोड़ रुपये) कमाए. 2024 में अभी तक वो 1.65 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं और साल के अंत तक यह आंकड़ा पहले से ज्यादा होने की उम्मीद है. इस पर एनी ने कहा कि यह पैसे कमाने का एक अनोखा तरीका है, लेकिन मैं खुश हूं.'
अजीबोगरीब डिमांड्स, लेकिन मोटी कमाई
एनी ने बताया कि उसके पास ऐसे कई अजीब रिक्वेस्ट आते हैं, जिनसे उसे हजारों डॉलर मिलते हैं. एक फैन ने उससे उसके बिस्तर की चादर मांगी, जिस पर वह सोती थी. इसके लिए उसने 41,000 दिए. एक और फैन ने वर्कआउट के बाद पहनी हुई लेगिंग और मोज़े के लिए 58,000 दिए.
एनी का है शादीशुदा फैन
उसने बताया कि उसका सबसे बड़ा टिप देने वाला फैन इंग्लैंड से एक शादीशुदा आदमी है, जिसकी एक पत्नी और एक बच्चा है. वह अब तक उसे 8.3 लाख दे चुका है और रोज़ाना टिप देता है, कभी $5, कभी $२००.