क्या मेलानिया ट्रंप कर रही भागने की तैयारी? व्हाइट हाउस की दूसरी मंज़िल से फेंके गए बैग से सोशल में मचा हल्ला!

लेबर डे पर व्हाइट हाउस की दूसरी मंज़िल से काला बैग फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कोई भी अधिकारी इसे स्पष्ट नहीं कर सका, जिससे अटकलें और मज़ाक बढ़ गए. कुछ लोग इसे निर्माण सामग्री या गोपनीय दस्तावेज़ बता रहे हैं, तो कुछ ने मेलानिया ट्रंप के भागने की संभावना जताई. घटना ने सुरक्षा सवाल और इंटरनेट पर चर्चाओं का तूफ़ान खड़ा कर दिया.;

( Image Source:  Social Media )

वॉशिंगटन डीसी से एक अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है जिसने अमेरिकी राजनीति और सुरक्षा एजेंसियों को सवालों के घेरे में ला दिया है. लेबर डे के दिन व्हाइट हाउस की दूसरी मंज़िल से एक काले रंग का बैग खिड़की से नीचे फेंका गया. यह बैग सीधे प्रतिबंधित क्षेत्र में आ गिरा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो गया, लेकिन न व्हाइट हाउस और न ही सीक्रेट सर्विस ने इस पर कोई स्पष्टीकरण दिया.

चुप्पी के बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. कहीं इसे मामूली मलबे से जोड़कर देखा गया, तो कहीं "क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स" और 'एप्सटीन फाइल्स' जैसे सनसनीखेज दावे भी उड़ने लगे. अब यह रहस्यमयी बैग अमेरिकी सोशल मीडिया पर मीम्स और मज़ाक का सबसे बड़ा विषय बन गया है.

बैग में क्या था? उभरे अटकलों के ढेर

वीडियो के वायरल होते ही हजारों यूजर्स ने बैग की सामग्री पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों का दावा है कि यह बैग व्हाइट हाउस के नवीनीकरण कार्य से जुड़ा हो सकता है और इसमें निर्माण सामग्री का मलबा फेंका गया होगा. वहीं दूसरी ओर, कई लोगों ने इसे "क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स" या “एप्सटीन फाइल्स” से जोड़कर मज़ाक उड़ाया. कुछ यूजर्स ने और भी अजीबोगरीब थ्योरी पेश की. किसी ने मज़ाक में कहा कि शायद मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ रही थीं, तो किसी ने लिंकन बेडरूम से जुड़े रहस्यों की ओर इशारा किया.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

एक यूजर ने लिखा कि 'झंडे आधे झुके हैं, लोग खिड़की से बैग फेंक रहे हैं… आखिर व्हाइट हाउस में हो क्या रहा है?' एक अन्य ने सवाल किया – “क्या किसी ने देखा कि दूसरी मंज़िल से बाथरूम की खिड़की से फेंके गए इन काले बैग्स में क्या था? और ये बैग आखिर गए कहाँ?'

अधिकारियों की चुप्पी और रहस्य गहराया

व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान न आने की वजह से मामला और रहस्यमय बन गया है. अमेरिका की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इमारत से बैग का इस तरह बाहर फेंका जाना लोगों के बीच सुरक्षा संबंधी सवाल भी खड़े कर रहा है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बैग में क्या था और उसे खिड़की से बाहर क्यों फेंका गया. लेकिन एक बात तय है – सोशल मीडिया पर यह वीडियो और उससे जुड़ी थ्योरी फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है.

Similar News