सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ फौजदारी वकील डॉ. एपी सिंह पिछले 15–20 वर्षों से भारत के सबसे जटिल और चर्चित आपराधिक मामलों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. निर्भया केस, बाबा राम रहीम, बाबा रामपाल, स्वामी चिन्मयानंद, हाथरस भगदड़ और सीमा हैदर जैसे मामलों में उनकी पैरवी ने उन्हें चर्चा में रखा. स्टेट मिरर हिंदी के साथ हुए एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में डॉ. एपी सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और उन अनकही कहानियों पर रोशनी डाली, जो अब तक सार्वजनिक नहीं थीं. बाबा राम रहीम को लेकर जो बातें उन्होंने बताई वो शायद आपने पहले कभी सुनी भी नहीं होंगी.