हल्दिया में नेवी बेस क्यों जरूरी? बांग्लादेश के मंसूबों पर भारत का बड़ा जवाब, पूर्व IG CRPF ने खोले राज

Indian Navy Haldia | China | India | Bangladesh | Pakistan | Indian Army | Interview | Hindi News
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 10 Jan 2026 2:34 PM IST

खुद अंदरूनी संकट और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा पड़ोसी देश बांग्लादेश अब भारत के सात राज्यों को लेकर भड़काऊ बयान और साजिशों में जुटा है. ऐसे हालात में भारत ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में नया नेवी बेस बनाने की घोषणा कर रणनीतिक हलकों को चौंका दिया है. यह फैसला सिर्फ सैन्य विस्तार नहीं, बल्कि बंगाल की खाड़ी में भारत की सुरक्षा, निगरानी और दबदबे से जुड़ा है. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम संजीव चौहान से एक्सक्लूसिव बातचीत में कमल कांत शर्मा, पूर्व IG CRPF कोबरा कमांडो, ने बताया कि हल्दिया क्यों भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है और इससे बांग्लादेश व चीन-पाकिस्तान गठजोड़ पर क्या असर पड़ेगा.


Similar News