दिल्ली के पास हुए लाल किला धमाके पर 'मुसलमान' का नाम क्यों? Nazia Elahi Khan ने बता दी ये वजह- Video

Nazia Elahi Khan On Delhi Lal Qila Blast | Hindu | Muslim | Sanatan | Police | Viral Video | News

दिल्ली में सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए जोरदार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया. इस ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. सरकार ने इस धमाके को आतंकी हमला (Terror Attack) करार दिया है. इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान का इस हमले पर बयान सामने आया है, जिसने नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने क्या कहा और उनके बयान के क्या मायने हैं, आइए जानते हैं-


Similar News