साल 2025 में भारत ने कई ऐसी साहसिक और चुनौतीपूर्ण घटनाओं का सामना किया, जिन्होंने देश और उसकी सरकार की नींद उड़ा दी. पहलगाम आतंकी हमला, बांग्लादेश में हिंदुओं पर कत्ल-ए-आम, दिल्ली लाल किले के पास मानव कार-बम विस्फोट जैसी व्हाइट कॉलर टेररिज्म की घटनाओं ने देश को सतर्क किया. इसी बीच, बांग्लादेश और तुर्की जैसे पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों में तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी अंतरराष्ट्रीय बेरुखी ने भारत को अपने असली दोस्त और दुश्मन की पहचान कराई. सैन्य और सुरक्षा की दृष्टि से, 2025 ने भारत के लिए नए सबक और चुनौतियां पेश कीं. 2026 में विदेश नीति, कूटनीति और सामरिक स्तर पर देश किन नए संकटों का सामना करेगा, इस पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इनवेस्टिगेशन संजीव चौहान ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. सोढ़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत की.