चीन के 'मच्छर ड्रोन' से दुनिया हैरान, जासूसी युद्ध का नया खतरा! - Video

China 0.6cm Invention That Shocks the World |Spy Drone |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

चीन ने आधुनिक युद्ध प्रणाली में एक ऐसा खौफनाक और अद्भुत आविष्कार किया है, जिसने दुनिया के रक्षा विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है. सिर्फ 0.6 सेंटीमीटर का यह बायोनिक ड्रोन, दिखने में मच्छर जैसा लगता है लेकिन इसके अंदर लगे जासूसी कैमरे, सेंसर और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम इसे अदृश्य युद्ध का घातक हथियार बना देते हैं. इस ड्रोन को चीन की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) ने विकसित किया है, जो PLA (चीनी सेना) के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करती है. यह ड्रोन इनविज़िबल वॉर (अदृश्य युद्ध) का प्रतीक बन चुका है. इसे खिड़की, दरवाजे, यहां तक कि इंसानी कपड़ों के अंदर से भी भेजा जा सकता है. इसका प्रयोग राजनीतिक जासूसी, मिलिट्री बेस सर्वे, साइबर नेटवर्क स्कैनिंग तक के लिए किया जा सकता है.


Similar News