Interview: एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर हिडमा का अंत: 12 दिन पहले कैसे खत्म हुई भारत की सबसे खतरनाक चुनौती? Video
भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए दो दशक से सिरदर्द बने एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को 18 नवंबर 2025 की सुबह सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. लगातार जंगलों में ठिकाने बदलने वाला और नक्सलियों का ‘भगवान’ माना जाने वाला हिडमा अपनी पत्नी राजे के साथ मारा गया. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तय 30 नवंबर की डेडलाइन से 12 दिन पहले इस ऑपरेशन की सफलता ने पूरे तंत्र को चौंका दिया है. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में CRPF (कोबरा) के रिटायर्ड IG केके शर्मा ने बताया कि कैसे वर्षों की तलाश, रणनीति और जासूसी नेटवर्क ने इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया.