कभी संयुक्त राष्ट्र में काम करने वाला यह शख्स आज बिहार की गलियों में बदलाव का सपना लेकर उतरा है. जिसने नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और जगनमोहन रेड्डी जैसे नेताओं को जीत दिलाई. अब वही प्रशांत किशोर (PK) खुद जनता से भरोसा जीतने निकला है. UN की नौकरी छोड़कर शुरू हुआ ये सफर आज बन गया है “जन सुराज आंदोलन”, जिसका मकसद है- सत्ता नहीं, सिस्टम बदलना. देखिए बिहार के नए राजनीतिक सफर की असली कहानी!