रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं, और उनके साथ फिर से दुनिया की सबसे रहस्यमयी और हाई-क्लास सिक्योरिटी प्रोटोकॉल चर्चा में हैं. पुतिन की सुरक्षा सिर्फ बॉडीगार्ड्स तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें मोबाइल टॉयलेट, एन्क्रिप्टेड फोन बूथ, ऑन-ग्राउंड पोइज़न-टेस्टिंग लैब, उनकी बुलेटप्रूफ Aurus Senat लिमोज़ीन, सु-35 फाइटर जेट्स की एयर एस्कॉर्ट और उनका कुख्यात ‘पूप ब्रीफकेस’ जैसी अल्ट्रा-सीक्रेट चीज़ें शामिल हैं. यह सभी प्रोटोकॉल रूस की FSO, FSB, SVR और SBP की विशेष यूनिट्स मिलकर संचालित करती हैं, जो यह सुनिश्चित करती हैं कि पुतिन के ठहरने, खाने, मूवमेंट और यहां तक कि उनके मेडिकल सैंपल तक को पूरी तरह कंट्रोल में रखा जाए. विश्वभर में चर्चा रही अफवाहें—जैसे उनके ‘बॉडी डबल्स’—इस दौरे के दौरान फिर सुर्खियों में होंगी. भारत यात्रा के साथ, पुतिन की इन अविश्वसनीय सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर पूरी दुनिया की नज़र होगी.