दो हफ़्तों की चुप्पी के बाद भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना ने आधिकारिक तौर पर संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल से अपनी शादी रद्द कर दी है. जो कहानी एक परफेक्ट लव स्टोरी की तरह शुरू हुई थी. पब्लिक प्रपोज़ल, भव्य सगाई और वायरल सेलिब्रेशन के साथ, वह अचानक एक झटके में बिखर गई. आरोपों का तूफ़ान, परिवार की तबीयत में आया संकट और सोशल मीडिया पर लीक हुए चौंकाने वाले स्क्रीनशॉट्स ने इस रिश्ते को पूरी तरह हिला दिया. यहाँ जानिए, कैसे एक परीकथा जैसा रोमांस भारत के सबसे चर्चित ब्रेकअप में बदल गया.