Iran Crisis: ख़ामेनई सरकार के लिए आसान नहीं है आगे की राह, रिफॉर्म करने से ही बच पाएगी कुर्सी

Iran crisis explained | Iran regime change news | Khamenei government protest | Iran youth protest

ईरान में सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं के बीच हालात तेज़ी से निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. हज़ारों युवा अयातुल्ला अली ख़ामेनई सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं महिलाओं के अधिकारों को लेकर लंबे समय से दबाव झेल रही जनता अब खुलकर विरोध कर रही है. इस बढ़ते संकट के बीच अमेरिका और डोनाल्ड ट्रम्प की संभावित दखलअंदाज़ी ने अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ा दी है. अंतरराष्ट्रीय मामलों की विशेषज्ञ प्रोफेसर मंजरी सिंह का मानना है कि अगर हालात बेकाबू हुए, तो यह संकट क्षेत्रीय नहीं बल्कि वैश्विक टकराव का रूप ले सकता है.


Similar News