आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले ही शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर देशभर में सियासी घमासान मच गया है. इस विवाद पर नेताओं, साधु-संतों और सोशल मीडिया यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. मामला इतना तूल पकड़ गया कि बीसीसीआई को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. स्टेट मिरर हिंदी पर इस पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई, जहां खेल, राजनीति और राष्ट्रभावना के टकराव से जुड़े अहम सवाल उठाए गए.