क्रिकेट के जीनियस से लेकर पाकिस्तान के सबसे विवादित PM तक, इमरान खान की पूरी कहानी

Imran Khan: The Legend, The Lover, The Leader — Untold Story From Lahore to World Cup Glory

Imran Khan की जिंदगी क्रिकेट से लेकर राजनीति तक एक रोमांचक और विवादों से भरी कहानी है. लाहौर के एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे इमरान ने ऑक्सफोर्ड तक की पढ़ाई और विश्व क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का नया विज्ञान गढ़ने के बाद खुद को एक वैश्विक सुपरस्टार की तरह स्थापित किया. 1970–80 के दशक में वह दुनिया के सबसे खतरनाक पेसर थे, जिनके रिकॉर्ड आज भी हैरत में डालते हैं- 9 टेस्ट में 62 विकेट और करियर के अंतिम 51 टेस्ट में 50+ की बैटिंग औसत... 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने के बाद उनकी जिंदगी और भी नाटकीय हुई- शादियां, रिश्ते, अफेयर्स, आरोप, आलीशान लाइफस्टाइल और करोड़ों की संपत्ति... क्रिकेटर से प्रधानमंत्री तक की यात्रा ने उन्हें हीरो भी बनाया और विवादों का केंद्र भी... यह वीडियो इमरान खान के करियर, प्रेम कहानियों, राजनीति, लाइफस्टाइल और गुप्त किस्सों का खुलासा करता है.


Similar News