पश्चिम बंगाल की राजनीति इस समय मुर्शिदाबाद के विधायक हुमायूं कबीर को लेकर गर्माई हुई है. बाबरी मस्जिद के लिए चंदा इकट्ठा करने से लेकर नई राजनीतिक पार्टी बनाने के ऐलान तक, उनके कदम लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब उनकी संपत्ति पर भी चर्चा तेज है. ADR (Association for Democratic Reforms) की रिपोर्ट के अनुसार, हुमायूं कबीर कुल 3 करोड़ 7 लाख 42 हजार रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. राजनीतिक गतिविधियों और विवादित बयानों के चलते वे राज्य की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा बनकर उभर रहे हैं.