भारतीय जनता पार्टी ने 45 वर्षीय नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर संगठन को एक नया चेहरा दिया है. इस वीडियो में नितिन नबीन के राजनीतिक सफर की पूरी दास्तान दिखाई गई है - कैसे एक युवा नेता के तौर पर राजनीति में कदम रखने वाले नबीन ने संगठनात्मक कौशल, अनुशासन और जमीनी मेहनत के दम पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भरोसा जीता. नितिन नबीन के करीबी सहयोगियों और साथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि संकट के समय निर्णय लेने की क्षमता, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद और संगठन के प्रति निष्ठा ने नबीन को इस मुकाम तक पहुंचाया.