बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई को ‘सुनामी’ करार देते हुए कहा कि यह हर पिछला रिकॉर्ड तोड़ रही है. चौथे शनिवार को 700 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ‘धुरंधर’ पहली आउट-एंड-आउट हिंदी फिल्म बन गई है, और जल्द 800 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद जताई जा रही है.