बस एक मिनट का फासला था, नहीं तो... दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में जिंदा बचे 'दाऊद' की कहानी

Dawood: Survivor’s Shocking Story from Red Fort Car Bomb Blast | Delhi Explosion 2025

दाऊद इब्राहिम नाम लेते ही सबसे पहले जो चेहरा दिमाग में आता है, वह है भारत और अमेरिका का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन, जो पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान के 'आश्रय स्थल' में छिपा हुआ है, लेकिन 12 नवंबर को एक और 'दाऊद' की कहानी सामने आई, जिसने न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि एक दिल दहला देने वाली कहानी भी सुनाई. स्टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन संपादक संजीव चौहान ने एक ऐसे दाऊद का पता लगाया, जो 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बच निकला, क्योंकि वह बस एक मिनट के फासले पर था, जो उसे मौत के मुंह में जाने से रोक सका... दाऊद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी के रहने वाले हैं. वह उस दिन अपने काम से दिल्ली आए थे और धमाके के ठीक एक मिनट पहले वहां से निकलने में सफल रहा, जिस कारण उनकी जान बच गई.


Similar News