बॉलीवुड इन दिनों एक बड़े विवाद की चपेट में है. अभिनेत्री और निर्देशक दिव्या खोसला ने फिल्ममेकर मुकेश भट्ट के साथ हुई एक कथित फोन कॉल जारी कर इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. दिव्या ने भट्ट पर 'इंडस्ट्री माफिया' को बढ़ावा देने, लॉबिंग करने और नए टैलेंट को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब दिव्या खोसला ने दावा किया कि आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ की कहानी उनकी फिल्म ‘सावी’ से मिलती-जुलती है. मुकेश भट्ट ने इसे पहले 'पब्लिसिटी स्टंट' बताया था, लेकिन दिव्या द्वारा रिलीज किए गए कथित ऑडियो में वह अपने बयान से पीछे हटते दिखाई देते हैं. दिव्या का आरोप है कि बॉलीवुड का एक बड़ा गुट न केवल गेटकीपिंग करता है, बल्कि फर्जी बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन और लॉबिंग के सहारे नए कलाकारों और छोटे प्रोडक्शंस को कमजोर करता है. उनका कहना है कि कुछ चुनिंदा लोग इंडस्ट्री को नियंत्रित करते हैं और बाहरी टैलेंट को उभरने नहीं देते. ‘जिगरा बनाम सावी’ विवाद अब एक साधारण फिल्म क्लैश नहीं रहा, यह बॉलीवुड के भीतर की राजनीति, गुटबाज़ी और पावर गेम पर सीधा हमला बन गया है. इस घटनाक्रम के बाद अब सबकी निगाहें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों पर हैं कि वे इस विस्फोटक विवाद पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.