'यूपी में चल रहा ब्राह्मण विरोधी अभियान', अलंकार अग्निहोत्री के गंभीर आरोप

Alankar Agnihotri | Bareilly City Magistrate | UGC New Rules Against Caste Discrimination
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

उत्तर प्रदेश के बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने UGC (University Grants Commission) के नए नियमों के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया है. इन नियमों में विश्वविद्यालयों में जातिगत भेदभाव रोकने और समानता सुनिश्चित करने के लिए संशोधन किए गए हैं. अग्निहोत्री के इस्तीफे ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उनका कहना है कि नए नियमों से शैक्षणिक माहौल प्रभावित होगा और ये नियम “काले कानून” की तरह काम कर सकते हैं. अग्निहोत्री का कहना है कि यूपी में ब्रहा्मण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.


Similar News