Vande Bharat Sleeper: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अत्याधुनिक ट्रेन की खूबियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की लंबी दूरी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को लग्ज़री और कंफर्ट क्लास का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि किराया आम यात्रियों की जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. रेल मंत्री के मुताबिक, ट्रेन में सभी वर्गों के यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसका किराया नॉमिनल रखा जाएगा. स्टेट मिरर की टीम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अंदर से जायजा लिया और लोको पायलट से इसकी तकनीकी खूबियों पर बातचीत की. पायलट ने बताया कि यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी.