भागो- भागो... कुदरत का ऐसा कहर की धराली बना 'मृत्युलोक'! बह गए होटल और मकान- देखें चार खौफनाक Video
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धाराली गांव में मंगलवार को भीषण बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी. खीर गंगा नदी के जलस्तर में अचानक आई तेज़ी से धाराली गांव में फ्लैश फ्लड आ गया, जिससे कई घर पानी में बह गए और बाजार क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर है. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.;
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धाराली गांव में मंगलवार को भीषण बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी. खीर गंगा नदी के जलस्तर में अचानक आई तेज़ी से धाराली गांव में फ्लैश फ्लड आ गया, जिससे कई घर पानी में बह गए और बाजार क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर है. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भयावह वीडियो में लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं, तो कहीं तेज बहाव में मकान ढहते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पूरे राज्य में दहशत का माहौल है और सरकार ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एक वीडियो 30 सेंकड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चीख- पुकारी की आवाजे आ रही है और देखा जा सकता है कि किस प्रकार लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग और खीर गंगा नदी में देखा जा सकता है कि जब जल प्रलैय का रुप ले लेता है तो कितना भयावह होता है.
इस वीडियो को देखकर ऐसा लहता है कुदरत जब कहर बनकर टूटता है को चाहे कोई भी आ जाए प्राकृतिक से बड़ी कोई ताकत नहीं. फिलहाल लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव जारी है. पूरा देश धराली गांव के लोगों के दुआएं कर रहा है कि जो भी इस प्रलय के शिकार हुए हैं वह सुरक्षित रहे.
बचाव कार्य तेज, सेना और राहत बल मौके पर तैनात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ANI से बातचीत में कहा कि मुझे उत्तरकाशी के धाराली में बादल फटने की घटना की जानकारी मिली है. हम लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं.
धाराली बाजार क्षेत्र में तबाही, नदी का जलस्तर बना खतरा
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, खीर गंगा नदी के जलस्तर में आई उफान से धाराली बाजार में गंभीर क्षति हुई है। हर्षिल से सेना की टुकड़ी, पुलिस और SDRF को भटवारी भेजा गया है ताकि रेस्क्यू तेज किया जा सके. उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए ट्वीट किया कि 'उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में खीर गड़ का जलस्तर बढ़ने से धाराली गांव में नुकसान की खबर है. SDRF, सेना और पुलिस मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं. सभी से अपील है कि स्वयं, बच्चों और मवेशियों को नदी से सुरक्षित दूरी पर रखें. वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले तीन घंटों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी है.