मासूम की क्या गलती...बार-बार प्रेमी के पास जा रही थी पत्नी, बेवफाई से तंग आकर पति ने चार बच्चों संग यमुना में लगाई छलांग- Video
उत्तर प्रदेश के शामली में दर्दनाक घटना हुई. सलमान नाम के शख्स ने पत्नी खुशी की बेवफाई से तंग आकर अपने तीन बच्चों को यमुना नदी में फेंक दिया और खुद भी कूद गया. 14 साल की शादी और चार बच्चों के बाद पत्नी बार-बार प्रेमी के पास जा रही थी. कूदने से पहले सलमान ने वीडियो बनाकर पत्नी की ज्यादतियों का खुलासा किया.;
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से टूटकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी. घटना से पहले उसने एक भावुक कर देने वाला वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा, जिसमें वह बच्चों को गले लगाकर रोते हुए कहता है कि 'अब जीने की वजह नहीं बची, मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी और उसके प्रेमी जिम्मेदार हैं.'
यह घटना कैराना के खेलकला मोहल्ले की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 38 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है, जो लुधियाना में रेहड़ी पर केले बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. वह एक सप्ताह पहले ही घर आया था. शुक्रवार दोपहर वह अपने चारों बच्चों, महक (12), नायशा (8 माह), शिफा (5) और आयान (3) को लेकर घर से निकला और इसके बाद सभी लापता हो गए.
पत्नी प्रेमी के साथ चली गई, टूट गया पूरा परिवार
सलमान की पत्नी खुशनुमा reportedly दो दिन पहले प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी. यह पहली बार नहीं था. परिजनों के मुताबिक, पिछले सात महीनों में वह पांच बार घर छोड़कर जा चुकी थी, लेकिन सलमान हर बार बच्चों की खातिर उसे मना कर वापस ले आता था. इस बार जब उसने लौटने से मना किया, तो सलमान का मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और वह बच्चों को भी मौत के मुंह ढकेल दिया.
वीडियो में छलकता दर्द- 'हम सारे मर जाएंगे…'
सलमान ने आत्महत्या से पहले अपनी बहन गुलिस्ता को तीन वीडियो भेजे. पहला वीडियो 2 मिनट 46 सेकंड का है, जिसमें वह बच्चों को गले लगाकर रोता है और कहता है कि 'महक बेटा, हम सारे के सारे मर जाएंगे…हमारी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है बेटा? तेरी अम्मी है… सात महीने से उसने हमारी जिंदगी खराब कर रखी है.' दूसरे वीडियो में वह अपने पिता से माफी मांगते हुए कहता है कि 'अब मैं थक गया हूं, मेरी यह आखिरी वीडियो है. अब किसी और की जिंदगी ऐसे न बर्बाद हो, इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं.'
यमुना किनारे दिखा सुराग, गोताखोर कर रहे तलाश
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया. यमुना किनारे साधु शिवगिरी और मासूम समद नाम के दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सलमान को चार बच्चों संग पुराने पुल से कूदते देखा. एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि 'सलमान के मोबाइल की लोकेशन यमुना पुल के पास ही मिली है. गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही है.'
परिजनों का आरोप- “खुशनुमा और उसका प्रेमी जिम्मेदार”
मृतक की बहन गुलिस्ता ने कहा कि 'भाभी की हरकतों से भाई परेशान था. दो दिन पहले भी वह प्रेमी के साथ भाग गई थी. हमने उसे समझाया कि बच्चों का ख्याल करो, मगर उसने साथ रहने से इनकार कर दिया. वहीं, सलमान की पत्नी के भाई तसव्वर ने बताया कि परिवार ने बहन से रिश्ते पहले ही तोड़ लिए थे, क्योंकि वह “बार-बार शादीशुदा जिंदगी को शर्मसार कर रही थी.”
परिवार में मातम, पिता बोले- “खुशी ने घर की खुशियां छीन लीं”
सलमान के पिता शफीक, जो दिल के मरीज हैं, ने कहा कि मैंने ही खुशी को बहू बनाकर घर लाया था, पर उसने घर की खुशियां उजाड़ दीं. बेटा बहुत सीधा था, पर उसके भरोसे का गला घोंट दिया गया. कैराना पुलिस ने सलमान की पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि मामला संवेदनशील है और प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है. शवों की तलाश जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यूजर्स ने जमकर पति सलमान पर ही भडास निकाली है जिसमें ज्यादातर यूजर का कहना है कि तू मर जाता लेकिन उन बच्चों की क्या गलती थी उनकी जान तो बख्स देता.