मेरठ की ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ ने बेटी को जन्म दिया, यूजर्स ने पूछा सवाल- पिता कौन?
मेरठ की चर्चित हत्याकांड आरोपी और सोशल मीडिया पर ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से कुख्यात मुस्कान रस्तोगी मां बन गई है. जेल में बंद मुस्कान ने शनिवार शाम करीब 6:50 बजे एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया. सुबह प्रसव पीड़ा बढ़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम ने नॉर्मल डिलीवरी कराई. मुस्कान की हालत स्थिर है और बच्ची भी पूरी तरह स्वस्थ बताई गई है.;
मेरठ की चर्चित हत्याकांड आरोपी और सोशल मीडिया पर ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से कुख्यात मुस्कान रस्तोगी मां बन गई है. जेल में बंद मुस्कान ने शनिवार शाम करीब 6:50 बजे एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया. सुबह प्रसव पीड़ा बढ़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम ने नॉर्मल डिलीवरी कराई. मुस्कान की हालत स्थिर है और बच्ची भी पूरी तरह स्वस्थ बताई गई है.
दिलचस्प बात यह है कि जिस पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है, उसका जन्मदिन भी आज यानी 24 नवंबर का ही दिन है. इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर एक ही सवाल छाया हुआ है- आखिर यह बच्चा किसका है? पति सौरभ का या प्रेमी साहिल का? मुस्कान की गर्भावस्था के समय और उसकी गिरफ्तारी के बीच की अवधि को जोड़कर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
जेल से अस्पताल तक, ऐसे शुरू हुआ प्रसव का दर्द
रविवार रात अचानक मुस्कान के पेट में तेज दर्द उठा. जेल चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि उसे गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पांच डॉक्टरों की टीम उसकी डिलीवरी के लिए तैयार की गई थी. HOD डॉ. शगुन के अनुसार, “मुस्कान का बेबी ढाई किलो का है. पहला बच्चा नॉर्मल हुआ था, इसलिए हमने कोशिश की कि दूसरा प्रसव भी नॉर्मल हो और ये सफल रहा.”
दोबारा बनी मां, पहली बेटी पीहू दादा-दादी के साथ
यह मुस्कान की दूसरी संतान है. उसकी बड़ी बेटी पीहू वर्तमान में सौरभ के माता-पिता के साथ रहती है. मुस्कान की गिरफ्तारी के वक्त वह करीब डेढ़ महीने की गर्भवती थी, यही वजह है कि जेल में उसकी मेडिकल निगरानी बढ़ा दी गई थी. मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की और शव को नीले ड्रम में ठिकाने लगाया. गिरफ्तारी के वक्त उसके प्रेग्नेंट होने ने इस केस में एक नया मोड़ जोड़ दिया था.
अब जबकि उसने बेटी को जन्म दे दिया है, पूरे मामले पर फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार पूछ रहे हैं कि बच्चा किसका है? हालांकि मेडिकल टीम या पुलिस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि आगे चलकर DNA टेस्ट की मांग उठ सकती है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुस्कान और उसकी नवजात बेटी दोनों सुरक्षित हैं. फिलहाल उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और जल्द ही वापस जेल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.