पति सिपाही, रंगरलियां मनाते पकड़ा तो जबरन पिलाया सैनिटाइजर; जेठ ने किया रेप, महिला कांस्टेबल के ससुराल वालों पर खौफनाक आरोप
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तैनात 27 साल की महिला कांस्टेबल ने अपने पुलिसवाले पति और ससुराल के 6 लोगों पर दिल दहला देने वाले आरोप लगाए हैं. 26 जनवरी 2023 को मेरठ में हुई शादी में लड़की के पिता ने 50 लाख रुपये खर्च कर कार-गहने दिए, फिर भी ससुराल वालों ने महंगी SUV के लिए अतिरिक्त दहेज मांगा. जब नहीं मिली तो शुरू हुआ हैवानियत का सिलसिला.;
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तैनात एक 27 साल की महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने पति और ससुराल के छह लोगों पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि शादी के बाद से ही उसे अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. ससुराल वाले उससे एक महंगी SUV कार की मांग कर रहे थे, जब वह कार नहीं ला सकी तो उसे तरह-तरह से तंग किया गया. महिला कांस्टेबल की शादी 26 जनवरी 2023 को मेरठ में हुई थी. उसका पति भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है और गौतमबुद्ध नगर जिले में तैनात है. शादी के समय लड़की के पिता ने पूरी क्षमता से खर्च किया. उन्होंने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए, एक कार दी, सोने-चांदी के गहने दिए और ढेर सारे तोहफे भी दिए. फिर भी ससुराल वालों का मन नहीं भरा और वे बार-बार नई-नई चीजें मांगते रहे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति का बड़ा भाई उसके साथ कई बार जबरदस्ती छेड़छाड़ करता था. इस साल 5 अक्टूबर को मेरठ स्थित उसके पति के घर में बड़े भाई ने कथित तौर पर बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया. इस घटना की शिकायत उसने मेरठ के खरखौदा थाने में की और वहां अलग से मुकदमा भी दर्ज हुआ. इसके अलावा 5 सितंबर को जब उसने अपने पति को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, तो पति और ससुराल वालों ने गुस्से में आकर उसे जबरन सैनिटाइजर पिला दिया. सैनिटाइजर पीने से उसकी हालत बहुत खराब हो गई और उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां कई दिनों तक उसका इलाज चला.
गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की कोशिश
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती थी, तब ससुराल वालों ने उसे जबरदस्ती ऐसी दवाइयां खिलाने की कोशिश की जो बच्चे का लिंग बदल सकती हैं, क्योंकि पति और ससुर को बेटा ही चाहिए था. जब उसने इन दवाइयों को लेने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट इतनी जोरदार थी कि गर्भ में पल रहे बच्चे को चोट लगी और जन्म के बाद उसके नवजात बेटे को बार-बार दौरे पड़ने लगे. इन सब अत्याचारों के बावजूद महिला अपने छोटे बच्चे के लिए चुपचाप सब कुछ सहती रही. उसने सोचा कि शायद शादी बच जाए और बच्चे का घर बिखरे नहीं. लेकिन कुछ समय बाद पति ने उसे तलाक देने की धमकियां देनी शुरू कर दीं. उसके मायके वाले बार-बार बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे, पर हालात और बिगड़ते गए.
अंत में लेना पड़ा कानून का सहारा
आखिरकार महिला ने हिम्मत जुटाई और पीलीभीत के बीसलपुर थाने में अपने पति, सास-ससुर, दोनों बड़े जेठ-जेठानी समेत कुल छह लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. रविवार रात को पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमे में दहेज प्रताड़ना, क्रूरता, मारपीट, जान से मारने की धमकी और दहेज निषेध कानून की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि शिकायत करने वाली खुद एक पुलिस कांस्टेबल है और आरोपी उसका पति भी पुलिस विभाग में ही कार्यरत है.