नोएडा के थिएटर में चल रही थी Dhurandhar, थोड़ा सा डिस्टर्ब होते ही लड़ पड़े दर्शक; जमकर हुई गुत्थमगुत्थी | Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें थिएटर में दो गुटों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो रही है. दरसअल कुछ लड़के फिल्म 'धुरंधर' देखने के दौरान हंगामा मचा रहे थे. जिससे कुछ लोग डिस्टर्ब हुए और बहस शुरू हो गई. हालांकि बहस शांति से सुलझने के बजाए और उलझ गई जिसके बाद थिएटर में जमकर मारपीट हुई.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Dec 2025 8:43 AM IST

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. इस फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल चल रहे हैं और दर्शक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन इसी फिल्म को देखते हुए नोएडा में एक अनचाही घटना हो गई, जिसने सबको चौंका दिया. यह घटना नोएडा के सेक्टर-135 में स्थित गुलशन मॉल के सिनेमा हॉल में हुई.

गुरुवार की रात को फिल्म का शो चल रहा था. उस दौरान कुछ युवक फिल्म देखते हुए शोर मचा रहे थे और हंगामा कर रहे थे. पास में बैठे कुछ अन्य लोग इससे परेशान हो गए और उन्होंने इसका विरोध किया.  विरोध करने पर उन युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और लात-घूंसे चलने लगे.  मारपीट काफी देर तक चली, क्योंकि मॉल की सिक्योरिटी गार्ड्स देर से मौके पर पहुंचे. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

थिएटर में मच गई अफरा-तफरी 

इस मारपीट को देखकर पूरे सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गई. कई दर्शक डर गए और अपनी सीटें छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे.  इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस झगड़े का वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ दबंग किस्म के युवक दूसरे लोगों को कुर्सियों से खींचकर पीट रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मॉल की सिक्योरिटी ने पुलिस को फोन किया. डायल 112 पर कॉल आने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.  पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है. ये सभी आरोपी फिल्म देखने आए थे और झगड़े में शामिल थे. पुलिस ने इनके खिलाफ शांति भंग करने की धारा के तहत कार्रवाई की है. 

वीडियो से हो रही है पहचान 

पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच कर रही है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. मॉल प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है. यह घटना एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र की है और पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह की घटनाएं सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक जगहों पर नहीं होनी चाहिए. फिल्म देखने का मजा तब ही आता है जब सब शांति से बैठकर एंजॉय करें. उम्मीद है कि पुलिस की सख्ती से आगे ऐसी घटनाएं रुकेंगी. 

Similar News