WhatsApp पर बेगानी शादी का निमंत्रण न पड़ जाए भारी, जानें कैसे स्कैमर्स लोगों को बना रहे शिकार

इन दिनों हर कोई डिजीटल होता जा रहा है. शादी के निमंत्रण भी WhatsApp के जरिए भेजे जाने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश की पुलिस का कहना है कि इस नए ट्रेंड का स्कैमर्स गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कैमर्स डिजिटल शादी के निमंत्रण के बहाने मैलवेयर (वायरस) फैलाने और लोगों की निजी जानकारी चुराने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जानें पूरे मामले के बारे में विस्तार से....;

( Image Source:  Freepik )

आजकल डिजिटल शादी के निमंत्रण WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म पर बहुत फेमस हो गए हैं. इस बीच, हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी इस ट्रेंड का दुरुपयोग कर रहे हैं. स्कैमर्स डिजिटल शादी के निमंत्रण के बहाने मैलवेयर (वायरस) फैलाने और लोगों की निजी जानकारी चुराने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे WhatsApp पर शादी के निमंत्रण के रूप में एक फर्जी APK फाइल भेजते हैं, जो डाउनलोड करने पर आपके फोन में वायरस डाल सकती है.

जब यूजर इस फर्जी निमंत्रण को डाउनलोड करते हैं, तो उनके डिवाइस में एक एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाता है, जो हैकर्स को उनके फोन का कंट्रोल देता है. इससे हैकर्स मैसेज भेज सकते हैं, पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं, और यहां तक कि बिना जानकारी के बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं. यह समस्या शादी के मौसम में और ज्यादा गंभीर हो जाती है.

WhatsApp पर डिजिटल निमंत्रण का जाल कैसे फैल रहा है?

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स इस धोखाधड़ी के लिए नकली शादी के निमंत्रण का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे एक अननोन नंबर से एक मैसेज भेजते हैं जिसमें एक APK फाइल जुड़ी होती है. यह फाइल डाउनलोड करने पर आपके फोन में वायरस डाल देती है, जिससे साइबर अपराधी आपके निजी डेटा तक पहुंच सकते हैं और फोन के कार्यों को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश पुलिस की चेतावनी: कैसे रहें सुरक्षित?

हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए लोगों को चेतावनी दी है. वे सलाह देते हैं कि अननोन नंबरों से आने वाले मैसेज को न खोलें, विशेषकर अगर उसमें कोई अटैचमेंट हो. अनोन सोर्सों से APK फाइलें डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि इनका उपयोग अधिकतर मैलवेयर फैलाने के लिए किया जाता है.

ध्यान रखें ये जरूरी बातें:

अननोन नंबर से आए मैसेज से बचें: यदि किसी अनजाने नंबर से शादी का निमंत्रण आता है, तो उस पर क्लिक न करें.

फाइल की वैधता की जांच करें: कोई भी फाइल डाउनलोड करने से पहले, जिसने भेजा है उसे और फाइल के सोर्से के बारे में जानें.

कोई भी फाइल डाउनलोड करने पर ध्यान दें: चाहे संदेश किसी परिचित से ही क्यों न आए, किसी भी अजीबोगरीब फाइल को डाउनलोड करने से पहले सावधानी बरतें.

इस तरह की सावधानियों को अपनाकर आप साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं और अपने फोन और निजी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

Similar News