'अगर बीजेपी हारी तो मैं जिम्मेदार', हरियाणा चुनाव के नतीजों से पहले बोले सीएम नायब सैनी

हरियाणा चुनाव के परिणाम आने से पहले वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम सैनी ने कहा कि 'अगर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी हारती है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मैं होऊंगा.' 'अगर बीजेपी के पास नंबर नहीं आए तो जिम्मेदारी मेरी होगी.';

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 Oct 2024 11:33 AM IST

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों का आज ऐलान होने वाला है. सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और धीरे-धीरे आंकड़े सामने आ रहे हैं. वहीं बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों की दिल की धड़कनें भी तेज हो गई है.

हरियाणा चुनाव के परिणाम आने से पहले वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि 'अगर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी हारती है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मैं होऊंगा.' 'अगर बीजेपी के पास नंबर नहीं आए तो भी जिम्मेदारी मेरी ही होगी.'

सीएम सैनी का बयान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सीएम सैनी ने इंडिया टुडे से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम चेहरे के दावेदार अनिल विज से लेकर राव इंद्रजीत पर खुलकर बात की.

बीजेपी की जीत पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में सत्ता में आती है तो इसका श्रेय सभी को जाता है. अनिल विज और राव इंद्रजीत के सीएम फेस पर कहा कि यह बीजेपी है, यहां पार्लियामेंट्री बोर्ड जो निर्णय लेता है वही होता है. उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय सभी को है लेकिन अगर बीजेपी को नंबर नहीं आता तो किसकी जिम्मेदारी होगी? इस पर सीएम सैनी ने कहा कि चेहरा मैं हूं. अगर नंबर नहीं आते तो यह मेरी जिम्मेदारी होगी.

भगवान का लिया आशीर्वाद

सीएम सैनी ने आज सुबह कुरुक्षेत्र पहुंचकर में मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि हमें कोई चिंता नहीं है. पहले जो इस तरह की चीजें थीं कि किसी इलाके में विकास हो रहा है और कहीं काम नहीं हो रहा है, हमने ये तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते दस सालों में हरियाणा काफी विकास किया है.

तीसरी बार सरकार बनाएंगे-सीएम सैनी

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है. 'पार्टी हरियाणा के विकास के लिए काम करते रहें और भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. भाजपा ने ईमानदारी से काम किया जबकि कांग्रेस ने बहुत भ्रष्टाचार किया.'

नतीजों में कौन आगे?

खबर लिखने तक बीजेपी को हरियाणा में नुकसान होता नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी 55 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने तो अभी से मिठाइयां बांटना शुरू भी कर दिया है. आज शाम तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा और हरियाणा की जनता को नई सरकार मिल जाएगी.

Similar News