Viral MMS वाली Assam की Dhunu Juni ने क्या मामा से कर ली शादी? Video पर भड़के यूजर्स, बोले- Money is powerful
असम की लोकप्रिय सोशल मीडिया पर्सनैलिटी धुनु (Dhunu Juni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक कथित MMS वीडियो, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद मचा हुआ है. वायरल क्लिप में धुनु को एक कथित शिक्षक के साथ दिखाए जाने का दावा किया जा रहा है.हालांकि, अभी तक वीडियो की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कई सोशल मीडिया पेजों और टेलीग्राम चैनलों ने दावा किया कि वीडियो धुनु का है और इसमें उनके साथ मौजूद व्यक्ति उसका मामला है.;
Dhunu Juni Viral Videos: असम की लोकप्रिय सोशल मीडिया क्रिएटर Dhunu Juni एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक कथित MMS वीडियो, जिसे लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. वायरल क्लिप में धुनु को एक शिक्षक के साथ दिखाए जाने के दावे किए जा रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धुनु का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें धुनु एक स्कूल शिक्षक के साथ दिखाई दे रही हैं. ऑनलाइन पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो में नजर आने वाला शिक्षक विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं. एक वीडियो में दावा किया गया है कि धुनु ने अपने मामा से शादी की है. हालांकि, इन दावों की किसी अधिकारी या स्कूल प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है.
यूजर्स बोले- हम कहां जाएंगे.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने हा- Money is Powerful. दूसरे ने कहा- भाई हम लोग कहां जाएंगे. वहीं, तीसरे यूजर ने कहा कि मामा नहीं टीचर हैं.
बढ़ते विवाद के बीच धुनु ने डिएक्टिवेट किए सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स
मामला तूल पकड़ते ही धुनु ने अपने सभी सोशल-मीडिया अकाउंट्स को अचानक डिएक्टिवेट कर दिया। इससे अफवाहों को और हवा मिली और इंटरनेट पर उनके पुराने वीडियो तथा फोटो वायरल होने लगे। कई यूजर्स उनकी निजी जिंदगी से जुड़े दावे करने लगे, जिनकी सत्यता स्पष्ट नहीं है।
स्थानीय रिपोर्ट्स में ‘शादी’ और ‘सस्पेंशन’ की बातें, लेकिन पुष्टि नहीं
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित शिक्षक को स्कूल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है और लोगों में यह अफवाह फैल गई कि धुनु और शिक्षक की शादी हो सकती है, लेकिन अब तक किसी भी सरकारी या प्रशासनिक स्रोत ने न तो सस्पेंशन की पुष्टि की है और न ही किसी विवाह से जुड़ी खबर की.
अफवाहों का बाजार गर्म, लेकिन जांच या FIR की जानकारी नहीं
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्माद की स्थिति है. लोग तरह-तरह के स्क्रीनशॉट्स और क्लिप्स शेयर कर रहे हैं, लेकिन अब तक न तो पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही किसी FIR की जानकारी सामने आई है. इस कारण यह साफ नहीं है कि वायरल MMS वास्तविक है या फेक / मॉर्फ्ड...
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की भूमिका
रिपोर्ट के मुताबिक, धुनु लंबे समय से सोशल मीडिया पर लोकप्रिय रही हैं और उनके वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुके हैं, लेकिन इस घटना के बाद कई स्थानीय पेज और फेसबुक ग्रुप्स ने बिना पुष्टि के अफवाहें शेयर करना शुरू कर दिया, जिसने विवाद को और बढ़ा दिया.
सोशल मीडिया यूज़र बंटे-सहानुभूति और आलोचना दोनों
एक तरफ हजारों लोग धुनु के समर्थन में आकर कह रहे हैं कि किसी की निजी जिंदगी को इस तरह वायरल करना गलत है. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग वीडियो की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं और शिक्षक-छात्रा जैसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. फिलहाल स्थिति यही है कि मामला पूरी तरह अफवाहों और अनवेरिफाइड दावों पर आधारित है. प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया आने तक सच्चाई स्पष्ट नहीं होगी.