मिल गई Archita Phukan की Original फोटो, इस Reel में दिख गया चेहरा; आप भी देखिए 5 Viral Videos
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन का चेहरा एक वायरल वीडियो में साफ नजर आया है. अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ दिखने के बाद उनका नाम पॉर्न इंडस्ट्री से जोड़ा जा रहा है. इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर Amira Ishtara रखने के बाद वह फिर से चर्चा में हैं. फेक वीडियो मामले में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी हो चुकी है.;
असम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Archita Phukan इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. वजह है अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ उनकी वायरल तस्वीरें. अर्चिता ने इंस्टाग्राम पर जब Kendra Lust के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, तो लोगों ने उनके करियर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर कमेंट्स और शेयर की बाढ़ आ गई.
अर्चिता ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में बड़ा बदलाव करते हुए अपना नाम "Babydoll Archi" से बदलकर Amira Ishtara कर लिया है. यह नाम परिवर्तन उनके करियर की दिशा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. फैन्स के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह नया नाम उनकी संभावित ग्लोबल एंट्री का संकेत है.
हालांकि ये हरकत उसके बॉयफ्रेंड ने किया था. उनकी फेक प्रोफाइल बनाकर AI वीडियो बनाया. अब उनके पुराने वीडियो में असली चेहरा नजर आया है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे.
ब्यूटी और ग्लैमर से फैन्स हुए दीवाने
उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. खासकर बिकिनी लुक में उनके फोटोशूट्स ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. अर्चिता के लुक और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ हो रही है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हर नई पोस्ट को लाखों व्यूज़ मिल रहे हैं.
एक्स ब्वॉयफ्रेंड की हरकत से विवाद गहराया
हालांकि, उनके निजी जीवन में भी एक विवाद सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चिता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रीतम बोरा ने उनके कई फेक और मॉर्फ्ड वीडियो बनाकर इंटरनेट पर फैलाए. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना न केवल उनकी प्रतिष्ठा के लिए नुकसानदायक रही, बल्कि साइबर सिक्योरिटी के मुद्दों को भी उजागर करती है.
पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री की अटकलें
Kendra Lust के साथ नजर आने के बाद से अर्चिता का नाम पॉर्न इंडस्ट्री से भी जोड़ा जाने लगा. हालांकि, इन चीजों के वायरल होने के बाद अर्चिता ने मीडिया को बताया कि ये सब हरकत उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने किया था. फिलहाल उनके सोशल मीडिया के सभी पोस्ट, फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोगों के तरह तरह के कमेंट देखने को मिलते हैं.