Love You Baby! Will You Marry Me... Archita Phukan का SEXY VIDEO देख फैन ने किया प्रपोज, मिला यह जवाब

असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन के हॉट और सेक्सी वीडियो इस समय फैन्स की नींदें खराब किए हुए हैं. अर्चिता यानी बेबीडॉल आर्ची का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कातिल अदाओं को देख लोग अपना दिल हार बैठे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो को देख एक यूजर ने तो उन्हें प्रपोज तक कर दिया और कहा- आई लव यू बेबी. विल यू मैरी मी?;

( Image Source:  Instagram/Ishtaraamira )

Archita Phukan Sexy Video: असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Babydoll Archi) लगातार सुर्खियों में हैं. हालांकि, अब वह Ishtara Amira हो गई हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. इन वीडियो ने फैन्स की रातों की नींद गायब कर दी है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर एक फैन ने तो अर्चिता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

अर्चिता फुकन यानी अब की Ishtara Amira ने यह वीडियो 29 मार्च को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो को अब तक करीब 30 लाख देखा जा चुका है. वहीं, वीडियो को 48 हजार 851 लाइक्स मिल चुके हैं.

विल यू मैरी मी?

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा- आई लव यू बेबी, विल यू मैरी मी? (I love you baby will you marry me). इसके जवाब में अर्चिता ने हंसने की इमोजी पोस्ट की, जिस पर यूजर ने कहा- वह सीरियस है. हालांकि, इस पर बेबी डॉल आर्ची का कोई जवाब नहीं आया. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया- पोर्न स्टार से कौन शादी करता है.

 

अर्चिता फुकन के AI वीडियो हो रहे वायरल

बता दें कि अर्चिता फुकन के AI वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस मामले में डिब्रूगढ़ पुलिस ने उनके एक्स- बॉयफ्रेंड प्रतीम बोरा को गिरफ्तार किया है. प्रतीम पर इलेक्ट्रॉनिक फ्रॉड, पहचान की चोरी, मानहानि और अश्लील सामग्री प्रसारण-IT एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि अर्चिता फुकन की एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के तस्वीर एआई से बनाई गई है. वह किसी भी पोर्न इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी हैं और न ही अमेरिका में रहती हैं. यह सब एक पूर्व साथी की साजिश थी. 

अर्चिता फुकन को बदनाम करने के लिए उनके एक्स-प्रेमी ने AI का दुरुपयोग किया. 5 साल तक चलने वाली इस डीपफेक अभियान ने न केवल उनका ऑनलाइन प्रोफाइल को धूमिल किया, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी में गहरे प्रभाव छोड़े. आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, मामले की जांच चल रही है.

Similar News