मानसून की विदाई के साथ बदलेगा मौसम, दिल्ली में धूप, बिहार-झारखंड में गिरेगा पारा

उत्तर प्रदेश में भी आज यानी शुक्रवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है. मौसम विभाग, लखनऊ ने राज्य के सभी जिलों को ग्रीन ज़ोन में रखा है. बिहार में फिलहाल किसी भी जिले के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, यहां भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जाएगी.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 5 से 6 दिनों में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश बढ़ने के आसार हैं। कुछ इलाकों में तो भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। वहीं, देश के पश्चिमी और मध्य भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी का दौर भी शुरू हो गया है। अगले 24 घंटों में गुजरात के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों से मानसून के लौटने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है. 

राजधानी दिल्ली में आज यानी 10 अक्टूबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. आसमान पूरी तरह धूप भरा रहेगा और दिन में हल्की ठंडी हवा महसूस हो सकती है. विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. यानी, सुबह और शाम के समय मौसम थोड़ा सुहावना रहेगा. 

उत्तर प्रदेश में, तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश में भी आज यानी शुक्रवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है. मौसम विभाग, लखनऊ ने राज्य के सभी जिलों को ग्रीन ज़ोन में रखा है, यानी किसी भी इलाके में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. सुबह और देर शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. 

बिहार और झारखंड में ठंडक की दस्तक

बिहार में फिलहाल किसी भी जिले के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, यहां भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जाएगी. इसका मतलब है कि अब सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी. झारखंड में भी मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. यानी, यहां भी मौसम अब धीरे-धीरे ठंडा होता जाएगा. 

दक्षिण भारत में फिर बढ़ेगी बारिश

तमिलनाडु, केरल और माहे में 10 से 14 अक्टूबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं, तटीय कर्नाटक में 10 अक्टूबर को, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 10 से 13 अक्टूबर तक, तटीय आंध्र प्रदेश में 12 अक्टूबर तक और रायलसीमा क्षेत्र में 11 अक्टूबर तक. हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान कुछ तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवाएं और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं. किसानों और मछुआरों को मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

पूर्वोत्तर भारत में भी बरसेगा पानी

असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में 10 अक्टूबर को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या तूफ़ान की संभावना है. कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और हवा में नमी बढ़ेगी. 

Similar News