Chhava फिल्म के इमोशनल सीन में हंसने पर भड़क उठे लोग, माफी मंगवा कर किया ये काम; VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई के नवी इलाके के एक थिएटर में हुई घटना को दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के एक इमोशनल सीन के दौरान हंसी-मज़ाक करने पर पांच लोगों को न केवल माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया,;
14 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है और इसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई के नवी इलाके के एक थिएटर में हुई घटना को दिखाया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के एक इमोशनल सीन के दौरान हंसी-मज़ाक करने पर पांच लोगों को न केवल माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया, बल्कि उन्हें गालियां भी दी गईं. यह विवादास्पद घटना खासतौर पर फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान हुई, जिसमें मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज को दी गई यातनाओं का सीन दिखाया गया था.
वीडियो में नजर आ रहा है कि थिएटर में हंस रहे और मज़ाक कर रहे लोगों को घुटनों के बल बैठकर छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान के अनादर के लिए माफी मांगने को कहा गया. उनमें से एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया, "मैं छत्रपति शिवाजी महाराज चि माफी मांगो,"
लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे सही करते हुए छत्रपति संभाजी महाराज से माफी मांगने के लिए कहा. इसके बाद, सभी ने हिंदी में माफी मांगते हुए स्वीकार किया, "जब छत्रपति संभाजी महाराज की फिल्म चल रही थी, तब हम उस पर हंस रहे थे.' एक व्यक्ति को यह कहते हुए भी सुना गया, "ये तो हमारी कर्मभूमि है, कैसे भूलेंगे," जिसके बाद उन्हें थिएटर से बाहर जाने को कहा गया.