Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना में बार में धमाका: विस्फोट और आग से कई लोगों की मौत
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को नए साल की मुबारकबाद. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 1 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना में बार में धमाका: विस्फोट और आग से कई लोगों की मौत
स्विट्ज़रलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल Crans-Montana में एक बार में हुए जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बार का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. Switzerland की पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह हादसा दुर्घटना था या इसके पीछे कोई अन्य वजह है.
इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF की कार्रवाई: जम्मू से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) ने भारत–पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर सतर्कता दिखाते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. 19 वर्षीय शरीफुल इस्लाम भुइयां को जम्मू जिले के गजनसू इलाके से पकड़ा गया. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वह 30 दिसंबर को जम्मू पहुंचा था और संदिग्ध गतिविधियों के चलते उस पर नजर रखी जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को भारत–पाकिस्तान सीमा से करीब एक किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल Jammu में उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस मकसद से सीमा क्षेत्र में आया था और इसके पीछे कोई नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है. BSF ने मामले की जानकारी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी दे दी है और आगे की जांच जारी है.
नए साल पर पाकिस्तान की नापाक हरकत: पुंछ में घुसा ड्रोन, सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन
एक तरफ पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी ओर Pakistan अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया. नए साल के मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. ड्रोन के नजर आते ही Indian Army ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, यह ड्रोन Line of Control के पास पुंछ के खाड़ी करमाड़ा इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ और करीब पांच मिनट से ज्यादा समय तक अंदर मंडराता रहा. इसके बाद Jammu and Kashmir Police के साथ मिलकर इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन के उड़ान मार्ग और मकसद की जांच कर रही हैं, ताकि किसी साजिश का समय रहते खुलासा किया जा सके.
नए साल के पहले दिन मुंबई में हल्की बारिश, प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट
नए साल के पहले दिन मुंबई में हुई हल्की बारिश ने शहरवासियों को राहत दी है. बारिश के बाद हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक कण नीचे बैठ गए, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया. मौसम में आए इस बदलाव से सुबह के समय ठंडक भी महसूस की गई.
लोअर परेल इलाके से सामने आए दृश्यों में हल्की बारिश के बीच शहर की रफ्तार कुछ धीमी नजर आई. Mumbai में प्रदूषण का स्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार, आगे भी बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, जिससे हवा की गुणवत्ता पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.
नए साल पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, अमृतसर में निकली प्रभातफेरी
नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर भी खास रौनक रही.
अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में प्रभात फेरी निकाली गई, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका.
वहीं दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें दिखीं.
वाराणसी के गंगा घाट पर हुई आरती