Shahrukh Khan की लाडली Suhana Khan की बढ़ीं मुश्किलें, 12.91 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीद में नियम तोड़ने का आरोप!

मामला सामने आने के बाद अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है। रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश जारी किए हैं कि अलीबाग तहसीलदार से इस पूरी जमीन डील पर एक निष्पक्ष रिपोर्ट पेश की जाए.;

( Image Source:  Instagram : suhanakhan2 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. एक ओर जहां वह अपने पापा की फिल्म 'किंग' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी करोड़ों की जमीन डील अब विवादों में फंसती दिख रही है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुहाना खान ने महाराष्ट्र के अलीबाग के थाल गांव में जमीन खरीदी है. बताया गया कि यह डील करीब 12.91 करोड़ रुपये में हुई थी. इस दौरान सुहाना ने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी भी भरी थी.

इस डील ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि शाहरुख खान का परिवार पहले से ही अलीबाग में कई प्रॉपर्टीज का मालिक है और अक्सर वहां छुट्टियां मनाने जाता है. अब इस डील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जानकारी मिली है कि जिस जमीन को सुहाना ने खरीदा, वह असल में किसानों को खेती के लिए सरकार द्वारा दी गई जमीन थी. ऐसे मामलों में जमीन बेचने या खरीदने के लिए पहले सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य होता है. लेकिन आरोप है कि सुहाना ने बिना किसी सरकारी अनुमति के यह डील कर डाली.

किससे खरीदी गई जमीन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना खान ने यह जमीन तीन बहनों अंजलि, रेखा और प्रिया से खरीदी थी. कहा गया कि यह जमीन उन्हें उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी. डील के कागज़ात में जमीन खरीदने वाली कंपनी का नाम Deja Vu Farm Pvt Ltd बताया गया. इस कंपनी के डायरेक्टर्स और कोई नहीं बल्कि गौरी खान की मां और उनकी भाभी हैं. 

जांच के आदेश

मामला सामने आने के बाद अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है। रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश जारी किए हैं कि अलीबाग तहसीलदार से इस पूरी जमीन डील पर एक निष्पक्ष रिपोर्ट पेश की जाए. यानी जल्द ही यह साफ होगा कि क्या वाकई सुहाना खान ने नियमों को तोड़कर यह जमीन खरीदी थी या नहीं.

सुहाना की दूसरी प्रॉपर्टी

बता दें, यह अलीबाग में सुहाना खान की पहली खरीद नहीं थी. जमीन लेने के बाद उन्होंने यहां दूसरी प्रॉपर्टी भी खरीदी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बीच फ्रंट पर करीब 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अपने नाम की थी. फिलहाल सुहाना खान की यह डील विवादों में है और जांच पूरी होने तक मामला उलझा रह सकता है. अगर यह साबित हो गया कि उन्होंने बिना अनुमति के जमीन खरीदी है, तो उनके लिए यह परेशानी बढ़ा सकता है. कुल मिलाकर, फिल्मों में डेब्यू से पहले सुहाना खान अपनी इस करोड़ों की जमीन डील को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं. 

Similar News