एनडीआरएफ के 124 कर्मियों और 22 टन भार को हिंडन से... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी यादव बोले- लालू का बेटा पीएम मोदी से डरने वाला नहीं, बल्कि उनसे लड़ने वाला है; 27 अगस्त की बड़ी खबरें

एनडीआरएफ के 124 कर्मियों और 22 टन भार को हिंडन से जम्मू पहुंचाया गया

भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान सी-130 और आईएल-76 के ज़रिए एनडीआरएफ के 124 कर्मियों और 22 टन भार को हिंडन से जम्मू पहुंचाया गया. राहत कार्यों में पांच एमआई-17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं. शाम 5 बजे तक, विभिन्न बाढ़ प्रभावित स्थानों से 90 लोगों (आईए कर्मियों सहित) को बचाया जा चुका है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल और खाने के पैकेट जैसी राहत सामग्री हवाई मार्ग से पहुंचाई जा रही है. स्थानीय अधिकारियों और एनडीएमए के साथ गहन समन्वय में अभियान चल रहा है. भारतीय वायुसेना प्रभावित लोगों को सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार और प्रतिबद्ध है.

Update: 2025-08-27 14:52 GMT

Linked news