“यूक्रेनी पहचान मिटाई नहीं जा सकती, हम हार नहीं... ... Aaj ki Taja Khabar: संजय राऊत का BJP पर हमला, कहा - शिंदे सेना के विजेताओं को ताज लैंड्स एंड में बंद किया गया
“यूक्रेनी पहचान मिटाई नहीं जा सकती, हम हार नहीं मानेंगे” - युद्ध के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत का बड़ा बयान
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिश्चुक ने बेहद भावुक और दृढ़ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन की स्थिति बेहद कठिन है, लेकिन इसके बावजूद यूक्रेनी जनता का हौसला और राष्ट्रीय पहचान अडिग बनी हुई है. राजदूत पोलिश्चुक ने कहा, “निस्संदेह युद्ध की वजह से यूक्रेन की स्थिति बहुत कठिन है, लेकिन यह संघर्ष इस बात का बड़ा प्रमाण है कि यूक्रेनी पहचान को कोई मिटा नहीं सकता. हम कभी हार नहीं मानेंगे, हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे.”
Update: 2026-01-19 03:28 GMT