अभिनेता गोविंदा बोले: परिवार को बनाया जा रहा है... ... Aaj ki Taja Khabar: संजय राऊत का BJP पर हमला, कहा - शिंदे सेना के विजेताओं को ताज लैंड्स एंड में बंद किया गया
अभिनेता गोविंदा बोले: परिवार को बनाया जा रहा है साजिश का शिकार, बच्चों की भलाई के लिए सिर्फ दुआ
अभिनेता गोविंदा ने अपने परिवार और पत्नी के संबंध में कहा, "कभी-कभी परिवार किसी की सोची-समझी साजिश का शिकार बन जाता है और अलगाव सामने आता है... मुझे बताया गया कि ऐसी स्थिति में मेरे परिवार का इस्तेमाल होगा और मुझे समाज से कट दिया जाएगा... मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिला, और मैं कई को छोड़ भी दिया... मेरी पत्नी इस बात को लेकर चिंतित थीं कि घर कैसे चलेगा... जब लोकप्रियता की सीमा पार हो जाती है, तो कई लोग परेशान हो जाते हैं, यहाँ तक कि अप्रत्याशित लोग भी... मैंने यह एक वरिष्ठ अभिनेता के साथ भी देखा... मैं केवल अपने बच्चों की भलाई के लिए दुआ करता हूँ."
गोविंदा ने आगे कहा, "मैंने कृष्णा से भी कहा कि उन्हें मेरा अपमान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और इसलिए उन्हें मेरी प्रतिष्ठा का ध्यान रखना चाहिए... सुनीता इससे नाराज हो जाती थीं... मैं उस इंडस्ट्री को दागदार नहीं बनाना चाहता, जिसमें मैंने इतने साल काम किया, लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है... कुछ भ्रांतियाँ बनाई जा रही हैं... मैंने अभी शिव सेना में प्रवेश किया है, और ऐसी साजिशें शुरू हो गई हैं... मुझे कमजोर न समझा जाए, और लोग मेरे खिलाफ कुछ बोलने से पहले मेरे पुराने कामों के बारे में सोचें."