BCCI ने नहीं लिया Asia Cup से हटने का फैसला:... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'नीतीश कुमार खुद कर रहे अपना नुकसान', PK का तीखा वार; पढ़ें 19 फरवरी की बड़ी खबरें
BCCI ने नहीं लिया Asia Cup से हटने का फैसला: देवजीत सैकिया
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने उन खबरों को सिरे से खारिज किया है जिनमें दावा किया गया था कि BCCI एशिया कप और विमेंस इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा. सैकिया ने कहा, "अब तक ऐसी कोई चर्चा BCCI में नहीं हुई है और न ही ACC को कोई पत्र भेजा गया है. यह खबरें पूरी तरह निराधार हैं. इस समय हमारा पूरा ध्यान IPL और आगामी इंग्लैंड सीरीज पर है."
सैकिया ने यह भी कहा कि जब भी ACC टूर्नामेंट से जुड़ी कोई ठोस चर्चा या निर्णय लिया जाएगा, तो उसे आधिकारिक रूप से मीडिया के माध्यम से साझा किया जाएगा.
Update: 2025-05-19 09:55 GMT