कोलंबो से न्हावा शेवा आ रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI... ... Aaj ki Taaza Khabar: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग-पढ़ें 9 की बड़ी खबरें

कोलंबो से न्हावा शेवा आ रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में ब्‍लास्‍ट, 4 लापता, 5 घायल

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के अनुसार, MV WAN HAI 503 नामक कंटेनर जहाज में एक बड़ा हादसा हुआ है. यह पोत कोलंबो से न्हावा शेवा (मुंबई) की ओर यात्रा कर रहा था, जब कोच्चि से 315 नॉटिकल मील दूर एक विस्फोट हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट जहाज के डेक के नीचे हुआ और इसके बाद 4 क्रू मेंबर लापता हो गए हैं, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर सवार थे और यह पूरी तरह कंटेनर कार्गो से लदा हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही Coast Guard Dornier (CGDO) को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है.

Update: 2025-06-09 08:43 GMT

Linked news