1 अगस्त 2025 से देने होंगे टैरिफ- ट्रंप का सख्त... ... Aaj ki Taaza Khabar: ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, पढ़ें 8 जुलाई की बड़ी खबरें
1 अगस्त 2025 से देने होंगे टैरिफ- ट्रंप का सख्त एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त 2025 से सभी देशों को टैरिफ का भुगतान करना अनिवार्य होगा. ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि कल विभिन्न देशों को भेजे गए पत्रों में बताया गया है और आज, कल तथा आने वाले कुछ दिनों में और पत्र भेजे जाएंगे. 1 अगस्त 2025 से टैरिफ देना शुरू करना होगा. इस तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही कोई बदलाव होगा. यानी 1 अगस्त से सारा पैसा देय और भुगतान योग्य होगा. कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
Update: 2025-07-08 15:22 GMT