पाहलगाम, पुलवामा और ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब दो :... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राजीव कृष्ण UP के नए DGP नियुक्त, पढ़ें 31 मई की बड़ी खबरें

पाहलगाम, पुलवामा और ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब दो : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का BJP पर तीखा हमला


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को केंद्र सरकार और BJP पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवालों को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सवाल कर रही है, पाहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को कब पकड़ा जाएगा? पुलवामा में RDX किसने खरीदा था? पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की शर्तें क्या थीं? खेड़ा ने पूछा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से क्या सबक लिया गया, और क्या उन शहीदों की विधवाओं को न्याय मिला जिनके पति इस हमले में मारे गए. खेड़ा ने कहा कि मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) भी कह चुके हैं कि इस ऑपरेशन से सबक लेना ज़रूरी है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “अब तो BJP हमें देशद्रोही नहीं कह पाएगी, क्योंकि हम वही सवाल पूछ रहे हैं जो हर देशवासी पूछना चाहता है.”

Update: 2025-05-31 10:47 GMT

Linked news