विरोधियों को हो गया है मोदियाबिंद, पाकिस्‍तान... ... Aaj ki Taaza Khabar Update: न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान, 30 जून की बड़ी खबरें

विरोधियों को हो गया है मोदियाबिंद, पाकिस्‍तान बाप-बाप कर रहा है : नीतीश के मंत्री का विपक्ष पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर किए गए हमले पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बाबलू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी पाकिस्तान और आतंकवादियों को करारा जवाब देने से पहले बिहार आए. आज पूरा पाकिस्तान पानी की एक बूंद के लिए तरस रहा है.'' बाबलू ने आगे कहा, "जब भी पीएम मोदी बिहार आते हैं, वो हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देते हैं – कभी उद्घाटन तो कभी शिलान्यास. अपराध से लेकर आतंकवाद तक, उन्होंने हर मुद्दे पर सख्त लहजे में बात रखी. अब वह दिन दोबारा नहीं आएगा जब बिहार में जंगलराज था." विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि उसे चश्‍मे का नंबर बढ़वाना पड़ेगा क्‍योंकि उसे 'मोदियाबिंद' हो गया है और उसे मोदी विरोध के अलावा कुछ और नहीं सूझता.

Update: 2025-05-30 11:48 GMT

Linked news